Wednesday, July 29, 2009

The Monsoon and the forest


मौसम
गहरी, हरी घास
रहती है
सिर्फ़ एक मौसम
के लिए।
सूखकर
पीली हो गई,
रोती है- त्राहि त्राहि
इंतजार में
मदद को।
एक बारिश को
एक और मौसम को
एक और कारण
जीवन को आगे
रंगने का।
एक बार और,
एक बार फ़िर.

No comments:

Post a Comment